केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, CBI से जांच की मांग

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें अदालत की निगरानी में हथिनी की मौत मामले की जांच सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की गई है.

यह याचिका वकील अवध बिहारी कौशिक ने दायर की है. इस याचिका में कहा गया कि जिस तरह गर्भवती हथिनी की पटाखे से भरे अनानास को खाने से मौत हुई है, वो भयानक, दुखद, क्रूर और अमानवीय कृत्य है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को इसमें फौरन दखल देना चाहिए.

याचिका में कहा गया कि यह घटना अपनी तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें केरल के कोल्लम जिले में अप्रैल 2020 में एक और हथिनी की मौत हो गई थी.

आपको बता दें कि केरल के मल्लपुरम जिले के एक गांव में गर्भवती हथिनी पहुंच गई थी. उस भूखी हथिनी ने वहां पटाखा भरा हुआ अनानास खा लिया था. इससे उसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके बाद हथिनी वेलियार नदी पहुंची, जहां तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही. बाद में उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here