देशद्रोह के केस में फॅसा जेल में बंद निशान्त शर्मा ने रखा मरणव्रत ,निशान्त को कुछ हुआ तो पुलिस होगी जुम्मेदार : योगेश बख़्शी

लुधियाना (सुनील कुमार) शिव सेना भारतवंशी के रास्ट्रीय प्रधान योगेश बख़्शी जी ने पुलिस कार्यप्रणाली पर ऐतराज जताते हुए काहा की वह जल्द ही पँजाब पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिख कर विनती करेगे कि पिछले दिनों शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशान्त शर्मा के एक बयान पर जिसमे उन्होंने कहा कि कुछ निहंग अपनी सीमा से बाहर जा रहे और एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया और बयान में कई बातो का जिक्र किया योगेश बख़्शी जी ने कहा है कि उस बयान पर शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशान्त शर्मा सहित कुल 36 शिव सेना हिन्द के संगठन के पददाधिकारीयो पर एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर संगीन धारा देशद्रोह सहित धार्मिक भावना भड़काने की लगाकर शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशान्त शर्मा और पंजाब प्रांत के प्रधान अरविंद गौतम को जेल में डाल दिया योगेश बख़्शी जी ने कहा निशान्त शर्मा सहित संगठन के किसी भी व्यक्ति ने कोई भी देशद्रोह का काम या बयान नही दिया तो उनके ऊपर सगीन धाराओं को लगा कर मामला दर्ज कर निशान्त और अरविंद को जेल डाल दिया शिव सेना भारतवंशी इसका विरोध करती है और पुलिस की इस कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा करती है योगेश बख़्शी जी ने काहा निशान्त शर्मा ने जेल ने झूठ कार्यवाही से परेशान होकर जेल में तीन दिन पहले मरणव्रत रखा हुआ है कल उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें रोपड़ जेल से रोपड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया योगेश बख़्शी जी ने कहा कि अगर शिव सेना हिन्द के रास्ट्रीय अध्यक्ष निशान्त शर्मा जी और अरविंद गौतम जी को कुछ हुआ उसकी जुम्मेवार पुलिस प्रशासन की होगी योगेश बख़्शी जी ने कहा पुलिस अपनी मनमानी से किसी पर झूठी और आधारहीन धारा 124 A देशद्रोह की नही लगा सकती क्योंकि निशान्त शर्मा ने कोई देशविरोधी बयान नही दिया योगेश योगेश बख़्शी जी ने कहा है कि शिव सेना हिन्द के 36 लोगो पर दर्ज मुकदमा देश की हिन्दुओ को कमजोर करने का षड्यंत्र है योगेश बख़्शी जी ने कहा है कि न्यायपालिका भी इस बात पर निर्णय ले कि पुलिस ने झूठ और मनघडंत धारा निशान्त शर्मा सहित अन्य लोगो पर कैसे लगा दी और न्यायपालिका उन पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ा संज्ञान ले ताकि देश की आवाम का देश की न्यायपालिका पर सुदृढ़ विश्वास कायम रहे योगेश बख़्शी जी ने कहा कि लोगो मे विशवास रहे कि देश का कानून जनता को इंसाफ देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here