डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई आफिसर राकेश भास्कर का कोरोना संक्रमण से निधन की वजह से फूड सप्लाई विभाग में शोक की लहर

लुधियाना : पत्रकार धर्मजीत : आज डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई आफिसर (डीएफएससी) राकेश भास्कर का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। राकेश भास्कर लुधियाना के ही रहने वाले थे और यहां जिला फूड सप्लाई अधिकारी के तौर पर कई बार कार्यरत रहे। राकेश भारत नगर चौक के समीप सरकारी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। भास्कर की मौत से जिला फूड सप्लाई विभाग लुधियाना में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां पर कार्यरत फूड सप्लाई अधिकारी सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि राकेश भास्कर सच्चे दिल के इंसान थे और उनके निधन से विभाग को अभूतपूर्व क्षति हुई है। फूड सप्लाई अधिकारी गीता ने राकेश भास्कर के निधन को दुखद बताते हुए कहा कि कोविड-19 की चपेट में आने से उनका लगातार इलाज चल रहा था । इसके बावजूद उनका निधन हम सबको चेतावनी दे रहा है कि हम कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी तरीके अपनाएं और वर्तमान में मास्क पहनते हुए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और 2 गज की दूरी के नियम का मुकम्मल तौर पर पालन करें। इनका पालन करके ही हम इस महामारी के चपेट में आने से हम बस सकते हैं। अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा कि वह राकेश भास्कर के साथ उनके सभी कार्यकाल में रहे। उन्हें भास्कर के निधन से काफी कष्ट पहुंचा है। राकेश भास्कर विभाग के कार्यों को अपडेट रखते हुए पब्लिक डीलिंग में निपुण थे।उनके पास जो भी काम से जाता था, वह खुश होकर लौटता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here