आम आदमी पार्टी कि सरकार बनना ही है संविधानिक राज का विकल्प : सुरिंदर सैनी

लुधियाना ( धरमजीत ) आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने संगठित ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पंजाब और ज़िला स्तर पर नियुक्तियां करते हुए। पार्टी के मेहनती और कर्मठ सदस्य श्री सुरिंदर सैनी जी को ज़िला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया,, ओर इसी संदर्भ में चौधरी मदन लाल जी बग्गा को हल्का उतरी का प्रभारी ओर श्री दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला को हल्का पूर्वी का प्रभारी नियुक्त किया गया। ज़िला कोषाध्यक्ष सैनी जी ने पार्टी हाईकमान, का धन्यवाद कर बयान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरासती पार्टीयों के खेमे में बोखलाहट का आलम है। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में जनता बनाएगी निश्चित रूप से केजरीवाल जी के तत्वावधान में आप कि सरकार। नेताओं के पार्टियां बदलने के सिलसिले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ओर पार्टी के उप नेता विपक्ष माणूके जी का कांग्रेस में शामिल होने कि खबर को नकारते हुए तल्ख शब्दों में कहा कि यह एक सरासर झूठी कहानी है। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केजरीवाल जी कि संविधानिक सोच जो आम कार्यकर्ताओं को पहल‌ देकर जनता का नुमाइंदा बनाकर दूसरी पार्टियों के समक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती हैं।उस पार्टी को छोड़ना दूर कि बात सोचना भी गलत है। इस मौके पर हल्का उतरी के मीडिया प्रभारी सोनू धवन,, ब्लाक उतरी के प्रधान दिपक बांसल,, युवा नेता साहिल सैनी भी मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here