श्री राम काव्य प्रतियोगिता में लुधियाना की बेटियों ने मारी बाजी—- साधना गुप्ता

लुधियाना ( विजय कुमार ) राष्ट्रीय कवि संगम पंजाब प्रान्त की लुधियाना इकाई द्वारा करवाई ऑनलाइन श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रान्त के संगठन मंत्री श्री विजय वाज़िद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी विशेष रूप से आमंत्रित थे।पंजाब इकाई की महामंत्री साधना गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साधना गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आरम्भ हुई। इस अवसर पर प्रान्त के अध्यक्ष पंकज कौशिक तथा लुधियाना इकाई की मंत्री शांति जैन भी शामिल हुई। मंच संचालन प्रकृति झा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के प्रतिभागियों ने श्री राम के शील-सौंदर्य पर कविताएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। हिंदी की व्याख्याता श्रीमती प्रभा गुप्ता तथा एहसास चेरिटेबल आर्गेनाईजेशन की अध्यक्षा श्रीमती संगीता भंडारी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए निष्पक्ष रूप से निर्णय दिया जिसमें पहले स्थान पर प्रकृति झा, दूसरे स्थान पर समिधि शर्मा तथा तीसरे स्थान पर श्रद्धा शुक्ला रही। महक राणा तथा गगनदीप कौर की प्रस्तुति भी प्रशंसनीय थी।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी ने प्रतिभागियों की सराहना की व शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि आज की पीढ़ी के अंदर अच्छे संस्कार उत्पन्न हों तथा जनमानस के मन में श्री राम के आदर्शों पर चलने की ललक जागे।उन्होंने यह भी कहा कि जब एक साथ इतने प्रतिभागी राम का नाम लेंगे तो उनके अंदर अवश्य ही अच्छे गुणों का विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रान्त की महामंत्री साधना गुप्ता ने मौलिक श्री राम काव्य प्रतियोगिता की जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद किया । राम धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here