युवा भी हो रहे हैं हार्ट अटैक के शिकारफोर्टिस हॉस्पिटल, लुधियाना और नीमा एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड हार्ट डे

लुधियाना ( अमित थापर)
फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना में वर्ल्ड हार्ट डे पर मुफ्त ब्लड प्रेशर और ब्लड सुगर का कैंप लगाया, इस कैंप में 200 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया | साथ ही वर्ल्ड हार्ट डे के दिन फोर्टिस होस्प्तिअल के सेमिनार का भी आयोजन किया जिसमें दिल की बिमारियों सम्बंधित चर्चा की गयी |
सेमिनार का उद्घाटन फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना के जोनल डायरेक्टर डॉ. विश्वदीप गोयल द्वारा किया गया | डॉ. विश्वदीप गोयल ने इस मौके पर नीमा एसोसिएशन व उनके प्रधान डॉ. राजेश थापर और सेक्रेटरी डॉ. नीरज अग्रवाल को सम्मानित किया |
इस मौके पर फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना के एडिशनल डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्ट – डॉ. पी.एस. संधू ने कहा की आज का लाइफस्टाइल ही कम उम्र में बढती बिमारियों का कारण बन गया है | आज के समय में जितनी भी बिमारियों हैं वह सारी एक दूसरे से जुड़ी हुई है और उनका सबका कारण इस बात पर भी निर्भर करता कि व्यक्ति कैसी डाइट ले रहा है और कब ले रहा है या शारीरिक रूप से कितना एक्टिव है | डायबिटीज, मोटापा, ब्लड प्रेशर और भी बीमारियाँ इन्हीं फैक्टर्स के कारण ज्यादा देखने को मिलती हैं | इसलिए व्यक्ति अपने लाइफस्टाइल पर थोड़ा सा ध्यान दे कर खुद को पूरी तरह से फिट बना सकते हैं |
साथ ही एडिशनल डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्ट – डॉ. संदीप चोपड़ा ने बताया कि मोटापा तो मानो आजकल बच्चों से लेकर बूढों तक हर उम्र वर्ग में देखने को मिलता है | इसका कारण भी अनहेल्दी ईटिंग आदतें और आपका आलस ही हैं | इसलिए इसे पीछा छुड़ाने के लिए रोजाना लाइफस्टाइल में धीरे-धीरे बदलाव लाएं | जैसे-जैसे बॉडी अधिक एक्टिव होती जाए, एक्सरसाइज की इंटेंसिटी लेवल को भी बढ़ा भी सकते हैं | ऐसा करना आपके स्वास्थ्य और आपके ह्रदय के लिए काफी फायदेमंद है|
इसमें और अधिक जानकारी देते हुए कंसलटेंट कार्डियोथोरोसिक एंड बाईपास सर्जन डॉ. निखिल बंसंल ने कहा की ह्रदय रोगों से बचने के लिए नमक और चीनी दोनों का सेवन लिमिट में करें | दरसल अगर बीपी लेवल बढेगा तो हार्ट को पंप करते समय ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा | जो दिल की सेहत के लिए अच्छा नहीं |
इस मौके पर अस्पताल के एडमिन हेड श्रीमान ए.पी. सिंह, मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ. शैली और फोर्टिस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स की टीम मौजूद थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here