प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु पुरस्कार का आयोजन किया। 

  

नयागांव ( रविन्द्र भाटिया) प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु पुरस्कार का आयोजन महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र में आयोजित किया जिसमें 132 मूक-बधिर बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी मूक-बधिर बच्चों ने कहा कि हम भी किसी से कम नहीं  और बहुत ख़ूबसूरती से साइन भाषा में गाना गाया और समूह डांस, सोलो डांस  और रैंप वाक भी किया। मूक बधिर लड़कों और लड़कियों ने अपने प्रदर्शन से सभी उपस्थित गणमान्यों का मन मोह लिया और सभी को संदेश दिया कि उनकों भी कम नहीं समझा जाये।

इस मौक़े पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालिका ,समाज सेविका तथा मशहूर मॉडल शालू गुप्ता, मुख्य अतिथि रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर ऑफ़ हायर एजुकेशन  श्रीमती ज्योत्सना संगवान एवं प्रोफेसर डॉक्टर जगदीप, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री दलजीत सिंह, साइन लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पारस, रजनी, जातिंदर, राज कुमार, सचिन, नेहा मिडा, अभिषेक, मनीष और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ज्योत्सना, डॉक्टर जगदीप और संचालक शालू गुप्ता ने सभी प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। संचालक शालू ने कहा कि दिव्यांगजन मूल्यवान मानव संसाधन हैं और उनकी संस्था प्रणाम इंडिया फाउंडेशन का आदर्श वाक्य ‘सभी का विकास और सभी का विश्वास’ है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु पुरस्कार अभियान इसलिए शुरू किया है ताकि वे सम्मान के साथ एक सार्थक जीवन जी सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here