पासपोर्ट ऑफिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हर शनिवार को स्पेशल अपॉइंटमेंट का कोटा : आर.पी.ओ (आई.पी.एस) श्री सिबॉश कविराज

चंडीगढ़ 15 DEC ( दैनिक पंजाब न्यूज़ बिउरो ) पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट को लेकर आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति पासपोर्ट ऑफिस के खिलाफ रोष जाहिर करता है I क्युकी अपॉइंटमेंट नार्मल की दो /तीन महीनो और तत्काल की डेढ़ महीनो की वेटिंग से आती है I जिससे लोगो को भारी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I जिसके कारण लोग अपनी शिकायतें आर.पी.ओ (आई.पी.एस) श्री सिबॉश कविराज जी के पास लेकर जाते है I लोगों की आ रही इस दिक्कत की वजह से पासपोर्ट दफ्तर को मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयरर की तरफ से एक बहुत अच्छी पहल की गई है I रीजनल पासपोर्ट ऑफिस मुखी श्री सिबॉश कविराज जी द्वारा हमें बताया गया कि स्पेशल अपॉइंटमेंट शनिवार को नॉर्मल और तत्काल दोनों की सुविधा लोगों को दी जा रही है I इसमें कोई भी व्यक्ति को पासपोर्ट जल्दी बनवाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और एजेंटों को मोटी रकम देने की जरूरत नहीं है आप अपनी अपॉइंटमेंट खुद से शनिवार को बुक कर सकते हैं अगर कोई एजेंट शनिवार की अपॉइंटमेंट के नाम से मोटी रकम मांगता है तो आप इसकी सूचना rpo.chandigarh@mea.gov.in की मेल के ऊपर दे सकते हैं I जिसमें सिबॉश कविराज जी ने बताया कि हमें आए दिन यहां पर लोगों द्वारा शिकायतें मिल रही है कि लुधियाना के पासपोर्ट एजेंट्स लोगों को गुमराह करके 20,000/30,000 लेकर जल्दी अपॉइंटमेंट लेटर देने का गोरखधंधा बड़े जोरों से कर रहे हैं I जिससे रोकने के लिए और लोगों की सुविधा के लिए शनिवार को स्पेशल अपार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है I जिसमें लोग अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और अपने विदेश जाने की मनोकामना को पूरा कर सकते हैं I सिबॉश कविराज जी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 के बीच में वेबसाइट के ऊपर अपॉइंटमेंट का टाइम खुल जाता है I यहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी अपॉइंटमेंट ले सकता हैI लोगो को एजेंटों के पास जाकर  मोटी रकम देने की जरूरत नहीं है I

यह सुविधा सिर्फ आम जनता की सुविधा के लिए है ना कि एजेंटों के लिए है I श्री कविराज जी ने जानकारी दी कि पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की चंडीगढ़, लुधियाना और अम्बाला ऑफिसों की अप्पोइंटमेंटो की संख्या इस प्रकार है, चंडीगढ़ कार्यालय में नार्मल=470 और तत्काल=1100 की है, लुधियाना कार्यालय नार्मल=300 और तत्काल=700 की है और अम्बाला कार्यालय में नार्मल= 300 और तत्काल=650 की है I पासपोर्ट विभाग ने 9 सितंबर को एक विशेष अभियान के दौरान 3,000 फाइलों को मंजूरी दी थी। हालांकि, लगभग 16,000 फाइलें अभी भी विभाग के पास लंबित हैं। 1 सितंबर को आरपीओ का कार्यभार संभालने वाले कबीराज ने कहा, ‘हमने लंबित मामलों को निपटाने के लिए काम को अलग-अलग कर दिया है। इससे पहले, उप पासपोर्ट अधिकारी सभी तरह की शिकायतों से निपट रहे थे। अब, एक अधिकारी प्रमाणन मुद्दों में विसंगति से संबंधित फाइल को मंजूरी देगा, जबकि अन्य अधिकारी शिकायत की एक अलग प्रकृति से निपटेंगे। इससे काम कम बोझिल हो जाएगा।

श्री कविराज जी ने जानकारी दी कि अगर कोई भी एजेंट किसी भी व्यक्ति को अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर अगर कोई पैसे वसूल करता है तो उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी और यहां तक कि उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा I बहुत जल्द ही इन एजेंटों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और जितने भी एजेंटो के गुर्गे पासपोर्ट दफ्तर के  आस पास ऍप्लिकैंटो को पकड़ कर अपने एजेंटो के दफ्तरों में ले कर जाते है उन पर भी कारवाही की जायेगी I यहां तक कि पासपोर्ट ऑफिस के आसपास जो भी चाय वाले/ कुलचे वाले /रेहड़ी वाले जो पासपोर्ट एजेंट का काम करते हैं उनको भी निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द जगह खाली कर जाएं और कारवाही से बच सके I श्री कविराज जी ने जानकारी दी कि लोगो जागरूक करने के लिए पब्लिक अवेर्नेस अभियान भी चलाया जायेगा I श्री कविराज जी की इस पहल कदमी से लोगो में बहुत ज्यादा खुशी है क्योंकि उनको दो-दो तीन-तीन महीने इंतजार करना पड़ता था अब वही अपॉइंटमेंट हर शनिवार को लेकर जल्दी पासपोर्ट ले सकते है और समय पर फाइल लगाकर  विदेश यात्रा कर सकते हैं I श्री कविराज जी ने दैनिक पंजाब न्यूज़ को  जानकारी देते हुए बताया किसी भी रुप में मेरे कार्यकाल के दौरान किसी भी अप्लीकेंट को इन एजेंटो द्वारा ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here