लडके तथा लडकियांसीख रहे आत्म – सुरक्षा के गुर– विजेताओ को र्वल्ड हेरिटेज आर्टस द्वारा बांटे प्रमाण पत्र।

   नयागांव ( रविन्द्र भाटिया )    दशमेश नगर  ब्लोस्सम स्कूल  मे ताईक्वांडो और जूडो कराटे के कोच  अंकुश शर्मा हर रोज सांय आत्म – सुरक्षा के लिये कलासे लगाते है । जिनमे 5 साल के बच्चो से ले कर 14 साल के बच्चे इसे सिखने आते है। कोच  अंकुश अंकुश शर्मा  के अनुसार इस समय उनके पास निर्मत ढिल्लों सहित लगभग 35 बच्चे है जो बडे शोंक के साथ आते है। जिनमे  वाईट बैल्ट ,  येलो बैल्ट और  ब्ल्यू बैल्ट है।  शेष सब बच्चे अभी नये है। जिसमे लडके और लडकिया दोनो ही है। कोच का कहना है कि वह  अक्सर इन बच्चो को कम्पीटीशन मे भी ले जाते है। सब बच्चो मे बहुत  उत्साह होता है जब वह मेरे से सिखने आते है। पिछले स्पताह इनकी प्रतियोगिता करवाई गई जिमें विजेता दक्ष रावत ,अदित्या खरोला,क्रिश गुम्बरा आदी को  प्रमाण पत्र दिये गये । बच्चो के माता पिता बहुत खुश होते है जब वह अपने बच्चो को विशेष तौर पर लडकियो को आत्म सुरक्षा के जब गुर सिखते हुऐ देखते है। छ़ुटियो मे बच्चो की संख्या 150 से भी ज्यादा हो जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here