दिसम्बर की 12 को सूचीबद्धता व आउटसोर्स कर्मचारियों का होगा  संघर्ष तेज किया कहा-बकाया व बेहतर वेतन जारी होने तक अनिश्चितकाल के लिए टैंकों पर चढ़ने का ऐलान – मेजर सिंह अकालगढ़ ।

    चण्डीगढ ( जे के बत्ता )  नयागांव के नाडा टैंकी पर ऐकत्र हुऐ पंजाब वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्यों द्वारा ऐक सभा अयोजन किया  जिसमें जिला जर्नल सचिव राम कुमार खेरिजट्टान, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुरमुख की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई डिविजन नंबर (3) मोहाली में वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब रेग नंबर 31 को जिला मोहाली के नेताओं की मीटिंग हुई। बैठक के बाद प्रेस बयान जारी कर नेताओं ने कहा कि लंबे समय से हम अपने जिले का वेतन समय पर दिलाने और फंड जारी करने के लिए कई बार धरना दे चुके हैं, लेकिन पंजाब सरकार और पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. विभाग उन्हें बार-बार संघर्ष करने पर मजबूर कर रहा है।  जिसके तहत जिला मोहाली के मंडल संख्या (3) के आउटसोर्स कर्मचारियों का पिछले दो वर्षों का बकाया जारी नहीं किया जा रहा है , वहां बढ़े हुए वेतन की राशि व बकाया राशि जारी नहीं की जा रही है। मोहाली और डेराबस्सी के खुफिया कर्मचारियों की भी रोक है । इस संबंध में अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन हर बार यूनियन को बैठकों में घसीटा जा रहा है और चुभने वाली नीति अपनाई जा रही है।  जिसको लेकर जिले भर के आउटसोर्स/खुफिया कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।  विभाग द्वारा अपना वाजिब हक पाने की मजबूरी में अब यह ऐलान किया गया है कि 12 दिसंबर को आउटसोर्स खुफिया कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर जिले में कहीं भी अनिश्चितकाल के लिए टैंकों पर चढ़ेंगे.  इसी को लेकर आज की बैठक में कार्यकर्ताओं की तैयारी व ड्यूटी लगाई गई.  इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर भीषण ठंड और टंकियों पर चढ़ने के कारण कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए जल आपूर्ति विभाग, नागरिक प्रशासन मोहाली और पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी.  ज़ो श्रमिकों की मांगों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह, हरदीप सिंह कंसाला, लकी सोहाना, संजीव कुमार बंटी, रवि प्रकाश नयागांव, जतिंदर सिंह सिंह, दविंदर सिंह, शाम लाल, राजिंदर सिंह समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here