माता सिंघा देवी के भव्य सालाना 28 जनवरी से 29 जनवरी तक  मेले की तैयारियां पुरजोरो पर ।

  चिरंजीव राजू (वर्मानयागांव) : पुर्व पाषर्द कृष्ण बिल्ला तथा नम्बरदार सतपाल ने बताया कि हर साल  माघ माह के अष्ठमी के दिन हर साल माता सिंघा देवी का इस बार 2 दिवसिय मेला लगेगा । गांव नाडा के पास स्थित इस क्षेत्र का मशहूर तथा लोगों की मन्नत पूरी करने वाली माता श्री माता सिंघा देवी का प्राचीन मन्दिर है , जिसकी इस क्षेत्र के लोगो मे बहुत मान्यता है। मेला इस माह के 28 जनवरी से 29 जनवरी  तक चलेगा। इस मेले मे पहले दिन सुबह 7 बजे हवन ,दोपहर को कब्बडी टुर्नामेंट  और 28 जनवरी को माता की चौंकी में

मेले की तैयारी

भजन गायक  माता का गुणगाण करेंगे फिर 29 जनवरी को  मशहूर पहलवानो  अजय गुर्जर व प्रदीप जीरकपुर वालों की पहली झण्डी की कुश्ती का जलवा दिखायेंगे । शेष पंजाब,हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली व चण्डीगढ के पहलवानों की कुश्तियो दंगल का आदी का अयोजन किया जायेगा । जिसमे  जितने वाले पहलवान को बहुत अच्छे नगद ईनाम    दिये जायेंगे । हर साल माता के  मेले मे भारी संख्या मे लगे झूलो का भी लोगो मे क्रेज है।  इस मेले की तैयारी के गांव नाडा के मंदिर कमेटी  पदाधिकारी , सदस्य , युवक तथा गांव नाडा के गांव वासी , समाज सेवक,गांव सिंघा देवी के वासीयों  सभी मिलकर  मैदान को साफ तथा समतल करने के लिये काम कर रहे है। मन्दिर कमेटी के चेयरमैन जगीर राम,  प्रधान करतार सिंह ,जोगिन्द्र , खजांची नीटू बंसल , सचिव बावा राम ,लाली ,हेत राम, तथा भाग सिंह ने  बताया कि इस  माता श्री सिंघा देवी के मेले के लिये क्षेत्र के श्रध्दालुओ मे बहुत उत्साह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here