नगर काउंसिल के सफाइ र्कमचारी जला देते है कचरा लोगो की जींदगी से हो रहा खिलवाड ।

  

            रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : जगह-जगह कचरे से परेशान लोग अब सफाइ कर्मचारियो द्वारा कचरे को जो लोगो द्वारा खाली प्लाटो या पटियाला की राउ नदी के किनारे मे फेंका जाता है । उसे वह सफाई करने वाले वही इकठा करके और जलाने लग जाते है। जिससे वहां रहने वाले  बलदेव सिंह तथा दिपक कुमार  ने कहा कि इस गंदे व जहरिले धुंऐ के कारण कइ बार सांस लेने मे तकलीफ भी होने लगती है। इसके लिये सफाई करने  वालो को कई बार मना भी किया परन्तु वह है कि मानते ही नही। इस पर अब इनकी शिकायत नगर काउंसिल के र्कायकारी अधिकारी  अशोक कुमार  से भी की तो उन्होने कहा कि ऐसे मे कचरा जलाना सही नही है । तब उन्होने तुरन्त सैनेटरी इंसपैक्टर  को बुला कर र्निदेश दिये कि इस तरह खुले मे या कही भी कचरा न जलाया जाये। समाज सेवक बलदेव सिंह ,दिपक कुमार तथा राजू पास्सी व उनके साथियो ने  अशोक कुमार का धन्यावाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here