नयागांव बाजार मे न ही कोई शौचालय और ना ही  कोई पार्किंग ।

    रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : नयागांव मार्केट वैलफेयर के प्रधान उमेश गुल्यानी,सचिव तरूण शर्मा मोना, ऐसोसिएशन के पुर्व प्रधान देसराज बंसल,महावीर गोयल, सभी सदस्यो की ओर से सभी  दुकानदारो ने मिलकर मांग की है कि बाजार मे दुकानदारो ,राहगिरों  और ग्राहको के लिये प्रशासन कि ओर से कही भी न तो कोई र्पाकींग बनाई गई है न तो कही कोइ शौचालय है जिससे सभी को बहुत परेशानी होती है । पहले तो मार्केट में खाली प्लाट होते थे जिसे कभी कभी उपयोग कर लिया जाता था अब सब जगह दुकाने और शो रूम बन गये है जिससे बाजार में पूरा  रश  रहता है कई जगह पर तो पीने के लिये पानी की भी बहुत समस्या है । जिससे राहगिर गर्मी के मोसम में प्यासे रहते है । पीने के पानी का भी प्रबन्ध होना चाहिये बाजार वालो की प्रशासन से अपील है कि इन सब समस्याओ के बारे मे ध्याान दे कर जल्द से जल्द सभी काम करवा देने चाहिये ताकि किसी को कोइ परेशानी न हो । गणेष

काल्पिनक चित्र

बार्थवाल समाज सेवक  का कहना है कि बाजार मे पार्किंग होनी बहुत जरूरी है अगर हम दुकानदार या ग्राहक अपना वाहन बाजार मे खडा करते है तो यातायात पुलिस हमारे वाहन का चालान कर देते है जो सभी के लिये मुश्किल है प्रशासन इसके लिये कोइ निरधारित स्थान तय करे जहा हम अपने वाहन रख सके।  डी के शर्मा समाज सेवक का कहना है कि बाजार मे शौचालय होना बहुत जरूरी है क्योकि उस की तो सभी को बहुत जरूरत रहती है पहले खाली जगह होती थी लेकिन अब सब जगह दुकाने बन गइ है प्रशासन कोई रिक्त स्थान तलाश करके उसका र्निमाण करवाये। प्रदीप गर्ग प्रधान नाडा रोड मार्केट  का कहना है कि  बाजारो  मे सफाई  रखने के लिये शौचालय बहुत जरूरी है तथा ग्राहको के लिये बाजार मे खुली जगह चाहिये तो उसके लिये वाहन रखने का स्थान चाहिये जो नगर पंचाायत बाजार के द्वारा प्रदान किया जाने चाहिये।

क्या कहते है अधिकारी :-

     अशोक कुमार  र्कायकारी अधिकारी :-  पार्किंग  ओर शौचालय के लिये जगह का प्रबन्ध करना पडेगा जो बाजार मे अभी कही भी खाली स्थान नही है जैसे ही कही हमे खाली स्थान या शामलात उचित जगह मीलेगी वहा हम शौचालय और र्पाकींग का र्निमाण करवा देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here