पाॅलिथिन में खाना ना फेंके-सब जान ऐक समान- कृप्या गाडी धिरे चलायें के नारे लगा कर  ह्यूमानिटी  र्फस्ट संस्था ने दिवारों पर चित्रकला बना कर किया लोगो को जागरूक ।

रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : जानवरो की प्रेमी संस्था  ह्यूमानिटी र्फस्ट के संस्थापक मनीष ने अपने सहयोगियों चारू,पंकज सरदाना,आयुषमान बत्ता,अंकित पांडे,दवेश कोशिश,निकिता ,लाडी  , मलिक संजीव ,रविन्द्र भाटिया ,नवीन ,चिरंजीव राजू वर्मा तथा रविन्द्र सिंह ऐडवोकेट के साथ नयागांव के मेन बाजारो तथा घरो की दिवारो पर जानवरो के प्रति चित्रकला बना कर संदेश दिये तथा लोगो को जागरूक किया तथा पाॅलिथिन में बचा हुआ खाना ना फेंके-सब जान ऐक समान- कृप्या गाडी धिरे चलायें के आदि के नारे लगा कर  हाथों में पोस्टर ले कर पैम्फलेट भी बांटे । संस्थापक मनीष ने कहा कि नगर काउंसिल द्वारा कुत्तो की नसबंदी का प्रस्ताव हाउस मिटिंग मे  पास तो कर दिया  परन्तु उसके बाद भूल गये । ऐसे कई प्रस्ताव है जो जानवरो के प्रति पास किये है परन्तु अब वह सब कुछ लगता है कि कचरे की टोकरी मे चले गये है । उसके बाद सभी सदस्यो ने कहा कि जानवरो के प्रति प्रेम से पेश आये उनको परेशान या अशांत ना करें । कुत्तो को परेशान ना करें या उन पर कोई चिज ना फेंके । किसी भी खाते या सोते हुऐ कुत्ते को परेशान न करें । कुत्ते के काटने पर घाव को ठंडे व बहते पानी  और ऐंटिबायोटिक साबुन से अच्छी तरह से धो लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here