आम आदमी पार्टी की सेहत सुविधाओं के दावे की पोल खोल रही गांव तोगां की दवा विहीन डिस्पेंसरी : गरचा


 रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : गांव मुल्लांपुर के पास पडते गांव तोगा के वासीयो के बीच भारतीय जनता पार्टी पंजाब की उपाध्यक्ष बीबी लखविंदर कौर गरचा ने खरड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव तोगां में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर बीबी गरचा ने कहा कि पूरे खरड़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 के तहत पूरे पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की जायेगी।

गांव तोगां में बिना दवाई का डिस्पेंसरी

इस मौके पर ग्रामीणों ने बीबी गरचा को बताया कि चंडीगढ़ की जड़ में यह पहला बड़ा गांव है, जिसकी डिस्पेंसरी में दवा व अन्य सामान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तोगां की डिस्पेंसरी में आसपास के गांव मस्तगढ़, धनौला सहित अन्य गांवों के निवासी भी इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर तो हैं लेकिन दवाएं नहीं मिलती हैं। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीबी गरचा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा करती है, लेकिन गांव में दवा विहीन डिस्पेंसरी आम आदमी पार्टी की हकीकत को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डिस्पेंसरी में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। इस मौके पर बीबी गरचा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कमर कसने को कहा ताकि मिशन 2024 को पूरी तरह से फतह किया जा सके। इस मौके पर शशि पाल, अंकित राणा, राजिंदर कुमार गुप्ता, मदन राणा, करनैल सिंह, राजीव राणा, अंजू राणा, पाल सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में तोगां गांव के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here