ठंड व शीत लहर को देखते हुए पीसमेकर्स फाउंडेशन की तरफ से प्रधान श्री रॉबर्ट खोसला और टीम द्वारा गरीब तथा जरूरतमंद लोगो को कम्बल बांटें ।

 

      रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : कई दिनों से इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड के बढ़ जाने से लोग ठिठुर रहे हैं और परेशानी में  गरीब तथा जरूरतमंद लोगो को  और इस परेशानी के दौर में पीसमेकर्स फाउंडेशन की तरफ से प्रधान श्री रॉबर्ट खोसला और टीम द्वारा  सिंघा देवी नयागांव के इलाके में गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए 60 परिवारों को जाकर कंबल दिए गए।  साथ ही टीम रात को रोड पर सोने वाले को भी कंबल बांटकर आई। नयागांव और चंडीगढ़ के कई जगहों पर लोग जो रोड पर, बस स्टैंड में और ऐसी जगह पर सोते हैं और उनको कंबल बांटकर आई और लोगों ने टीम को धन्यवाद दिया।  कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। मौके पर सभी को मिठाई भी बाँटी गई। पीसमेकर्स फाउंडेशन पिछले समय से  लोगों के लिए समाज सेवा के काम करती आ रही है। श्री रॉबर्ट खोसला ने बताया कि हमें धर्म और जात पात के ऊपर उठकर इंसानियत और समाज के लिए मिलकर काम करना चाहिए।  प्रेम और एकजुट होकर हम समाज में आने वाली हर एक बुराई और हर एक समस्या पर विजय पा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here