त्योहारों की सुरक्षा के तहत जगह –जगह यातायात पुलिस ने नाके लगाये- दो लडके जो चोरी के मोटर साइकल पर थे वह अपना मोटर साइकल नाके पर छोड कर भाग निकलें ।

रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : नयागांव की यातायात पुलिस के इंर्चाज ऐ एस आई अशोक कुमार  के नेतृत्व में नयागांव थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के निर्देशो पर त्योहारों की सुरक्षा के तहत जगह –जगह यातायात पुलिस ने नाके लगाये जा रहे है । अशोक कुमार के साथ हवलदार प्यारा सिंह तथा मार्शल अमन शर्मा भी थे । मेन रोड राज सरिया के पास लगे नाके पर जब चैकिंग चल रही थी दो लडकों को जब चैकिंग के लिये रूकने का संकेत किया तो वह लडके जो ऐक स्पलैंडर मोटर साइकल पर थे उन्होने अपना मोटर साइकल ऐक साइड पर खडा किया और पूरी स्पीड से गलियों में भाग निकले उसके बाद पता चला कि यह मोटर साइकल चोरी का है । जिसे यातायात पुलिस के इंर्चाज ऐ एस आई अशोक कुमार  ने इम्पाउंड कर लिया गया तथा नयागांव पुलिस थाना मे जमा करवा दिया गया । थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के र्निदेशानुसार अनुसार जो बिना दस्तावेज या यातायात के नियमो को अनदेखी करके वाहन चलायेंगे उन्हे बख्शा नही जायेगा । सरदार भगत सिंह चौंक , नाडा पुल व शिवालिक विहार के पास करोरा रोड पर लगे पुलिस नाके पर यातायात पुलिस ने मनचलो के  चालान काटे । जिसमें अधिकतर  बुलेट मोटर साईकल पर पटाके आदी भी चलाते है । नया साल मे भी अब तक बहुत से चालान किये जा चुके है तथा ऐक वाहन को  इम्पाउंड भी किया गया है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह की लोगो से अपील है कि अपने वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करें ,जिसमें आपकी ही सुरक्षा है । इस मोके पर यातायत पुलिस के ऐ एस आई अशोक कुमार , हवलदार प्यारा सिंह तथा मार्शल अमन शर्मा   द्वारा नियमो की अनदेखी करने वालो के चालान काटते हुऐ तथा लोगो से कहा कि नियमो का अनदेखी न करे सुरक्षा के हित मे ही वाहन चलायें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here