पंजाब, चण्डीगढ़ तथा केन्द्रीय कर्मचारियों की संयुक्त कन्वैंशन पर आवश्य पहुचें –एन डी तिवाडी 

             रविन्द्र भाटिया (नयागांव) : नयागांव मे ऐक मिटींग के दौरान महासचिव एनडी तिवारी ने बताया कि   पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन (साइंटिफिक) की वर्चुअल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष गगनदीप सिंह भुल्लर के नेतृत्व में हुई । प्रांतीय महासचिव एनडी तिवारी ने बताया कि  अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ व केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी व कामगारों के परिसंघ के 8 दिसम्बर 2022 को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुई कन्वैंशन में जनवरी 2023 में हर राज्य में संयुक्त सम्मेलन करने के फैसले के तहत 14 जनवरी 2023 को भकना भवन सैक्टर 29डी चण्डीगढ़ में पंजाब, चण्डीगढ़ तथा केन्द्रीय कर्मचारियों की संयुक्त कन्वैंशन की जा रही है। इस कन्वैंशन का आयोजन पंजाब सबओर्डिनेट सर्विसेज फैड़रेशन, पंजाब सबओर्डिनेट सर्विसेज फैड़रेशन (वैज्ञानिक) फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वक्ररज चण्डीगढ़ तथा केन्द्रीय कर्मचारी व कामागार तालमेल कमेटी, संयुक्त रूप से कर रही है। इस सम्मेलन का ऐलान करते हुए सतीश राणा, एनडी तिवाड़ी , गोपाल दत्त जोशी व जोगिन्दर सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन पी एफ आर डी एक्ट व न्यू पेंशन सिस्टम रद्द कर पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने, डेलीवेज, कान्ट्रेकट, आउटसोर्स आदि हर प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने तथा पक्का होने तक उन पर बराबर काम बराबर वेतन लागू करने, केन्द्र, राज्यों व सार्वजनिक क्षेत्रों में पड़ी लाखों खाली पोस्टें भरने, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्रों का निगमीकरण व निजीकरण रद्द करने, 8वें वेतन आयोज का गठन करने, कोरोना के समय रोके गये 18 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का एरियर देने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने में लगाई जा रही शर्ते खत्म करने व ट्रेड यूनियन अध्किारों को बहाल करने आदि माँगों को लागू करने के लिए रणनीति तैयार कर संघर्ष तेज करने के उद्ेश्य के लिए किया जा रहा है। इस सम्मेलन को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के प्रधान का. सुभाष लाम्बा व केन्द्रीय कर्मचारी व कामगार परिसंघ के महासचिव आर एन पराशर संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here