33 लाख की ठगी के चार आरोपीयो मे से ऐक ठग राजविन्द्र सिंह जोहल को पुलिस ने किया गिरफतार  शेष तीन भी जल्द होंगे  ।

जे के बत्ता (चण्डीगढ) : प्रोप्रटी के मामले मे शिवालिक विहार नयागांव के मकान नम्बर-58 डी में रहने वाले राजविन्द्र सिंह जोहल,उसकी माता चरणजीत कौर ,उसकी पत्नी परमिन्द्र कौर तथा उसकी छोटी बहन बलविन्द्र कौर ने अपना मकान बेचने पर लगाया था जिसे उनके पडोस में रहने वाले वरिन्द्र कुमार यादव व उसके दोस्त शेर सिंह धलीवाल ने उसे खरीदने के लिये पांच मरले का घर 33 लाख में सौदा तय हुआ था । जिसके ऐवज में उक्त लोगों ब्याने के तौर पर 4-4 लाख के दो चैक ले लिये थे ,जो वह चैक उसकी माता चरणजीत कौर और राजविन्द्र सिंह जोहल के खाते में कैश करवा लिये गये । । इस संबंध में उसे आठ लाख रुपये बयाने के रूप में देकर 31 दिसंबर 2020 को रजिस्ट्री की तारीख तय की गई। बाद में उसे पता चला कि राजविंदर सिंह के पास इस जमीन की न तो फर्द है और न ही जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर है। इसके बाद उसने आरोपी से अपने पैसे लौटाने की मांग की लेकिन वह टालमटोल करता रहा। 2 लाख का चैक उसकी राजविन्द्र सिंह जोहल की छोटी बहन  बलविन्द्र कौर को दिया गया जो उसने भी कैश करवा लिया गया । उसके बाद 14 लाख 15 हजार जो उनके कैश के रूप में दिये गये यह सभी ब्याने में लिखित है । उसके बाद दन ठगों के पास उक्त घर के कोई भी दस्तावेज नही थे । तब राजविन्द्रर सिंह जोहल के कहने पर जमींदार हरविन्द्र सिंह पुत्र स्व भाग सिंह को 6 लाख रूपये कैश दिये शेयर खरीदने के लिये ,जिसने राजविन्द्र सिंह जोहल के नाम पर उक्त घर की जी पी ऐ करवा दी गई ,जिस पर राजविन्द्र सिंह जोहल ने तीन मरले की  रजिस्ट्री करवा दी जिसका इंतकाल भी हो गया तथा नगर काउंसिल नयागांव से उस घर का नक्शा भी पास हो चुका है । अब राजविन्द्र सिंह जोहल,उसकी माता चरणजीत कौर,उसकी पत्नी परमिन्द्र कौर तथा उसकी बहन बलविन्द्र कौर ना तो शेष बचे दो मरले की रजिस्ट्री करवा रहे और ना ही उस घर का कब्जा वरिन्द्र यादव को दे रहे । उसके बाद राजविन्द्र सिंह जोहल द्वारा वरिन्द्र यादव को उल्आ धमकियां दी जा रही है कि हमने तुझे घर बेचा ही नही जो करना है मेरा करले पुलिस व कानून मेरे साथ है । मैने तुझे रजिस्ट्री करवाई ही नही वहां पर हमारे हस्ताक्षर नकली है ।  वरिन्द्र यादव व उसका दोस्त शेर सिंह बहुत हाताश हुऐ । उसके बाद उन्होने राजविन्द्र सिंह जोहल व उसके परिवार के खिलाफ 11-3-2021 को एस एस पी मोहाली के पास शिकयात दर्ज करवाइ गई । जिसके बाद हैंडराइटिंग ऐक्स्पर्ट द्वारा इनके हस्ताक्षर सही पाये गये तथा राजविन्द्र सिंह जोहल व उसका परिवार झूठा साबित हो गया । उसके बाद एस एस पी मोहाली द्वारा नयागांव के थाना प्रभारी कुलवंत सिंह को लिख कर ठगी का मामला दर्ज करने की हिदायत दी गई । तब नयागांव थाना के प्रभारी कुलवंत सिंह के आदेश पर ऐ एस आई इकबाल सिंह को बोल कर धारा-406,420,120ई के तहत मामला दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के अनुसार इन चार ठगों में से ऐक मेन शतिर ठग राजविन्द्र सिंह जोहल को मोहाली के फेस-7 के सियाराम कपडे के शो-रूम के पास से जाँच अधिकारी ऐ एस आई ईकबाल सिंह ने गिरफतार किया है  ,उनके साथ  वरिन्द्र यादव भी साथ था जिसके साथ ठगी की गई है । थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के अनुसार शेष ठग को भी को जल्द ही गिरफतार कर लिया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here