सनातन धर्म की लौ जलाकर भावी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रही तिरुपति बाला जी की रथ यात्रा : ब्रह्म शंकर जिंपा

लुधियाना ( राजन ): श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से17 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से श्री तिरुपति बालाजी की दिव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । शोभा यात्रा को लेकर शहर में रथयात्रा के आगमन से पूर्व ही भक्ति का रंग बिखरना शुरू हो गई है और रथयात्रा संबंधी शहर के हर गली-कूचे में श्री तिरुपति बालाजी के नाम

के उद घोष आरंभ हो गए हैं। उपरोक्त उदगार प्रमुख संरक्षक प्रवीण अग्रवाल एम.के व मुख्य सेवक संजीव सचदेवा शेरू,परम सेवक संजय जैन बरनाला ने पंजाब के कैबिनेट

मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा,प्रसिद्ध व्यापारी व एशीयन साइकल के डायरैक्टर रजनीश जैन बाटा को श्री तिरुपति बालाजी की दिव्य रथ यात्रा का निमंत्रण भेंट करते हुए प्रस्तुत किए। ब्रह्म शंकर जिंपा ने भाव सहित निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि तिरुपति बाला जी की रथ यात्रा सनातन धर्म की लौ जलाकर भावी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रही है ।

रजनीश जैन बाटा ने कहा कि समूह फोकल प्वाइंट की व्यापारिक इकाइयों की तरफ से रथ यात्रा का अभूतपूर्व अभिनंदन होगा । इससे पूर्व श्री सनातन धर्म सभा के अनिल

अग्रवाल बल्ली,एडवोकेट वरिन्द्र शर्मा बौवी,नरेश देवगन ने एडीजीपी सिक्योलिटी शिव कुमार,डीसीपी रूपिन्द्र सिंह,ए ई टी सी सुमनदीप कौर,डी ई टी सी राजदीप कौर,आईपीएस तुषार गुप्ता, राजीव जैन,संजीव जैन व अन्य गणमान्यों को श्री तिरुपति बालाजी की दिव्य रथ यात्रा का भाव सहित निमंत्रण दिया गया । चैयरमैन दर्शन लाल बवेजा,विजय

बवेजा,परम सेवक अशोक गोयल,प्रवीण बांसल,मधुसूदन सूद ने बताया कि रथयात्रा के प्रंबधो के संचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस,नगर-निगम व प्रशासनिक अधिकारियों से

बैठक की गई जहां उन्हे परिवार सहित रथयात्रा में पधारने का निमंत्रण दिया गया वही यात्रा को लेकर सभी प्रकार के जरूरी प्रबंधों एवम श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आग्रह किया गया। व्यापारी राजीव जैन,संजीव जैन ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया । इस अवसर पर दानिश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,संजीव सूद,प्रिंस वालिया,बलविन्द्र

अग्रवाल,शमशेर सैणी,हरीश दुआ,अजित सिंगला,विजय गोयल,अशोक गोयल,राहुल मनोचा,विवेक गोयल,नितिन गुप्ता,राजीव शर्मा,बौनी कपूर,दर्शन सिंगला,भगवान दास गोयल,अमित कपूर व अन्य भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here