लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अशोक पाराशर पप्पू को मैदान में उतारा गया 

लुधियाना ( Rajan ) :- लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अशोक पाराशर पप्पू को मैदान में उतर गया है इसके बाद लुधियाना आप पार्टी की तरफ से वर्कर मिली रखी गई और तमाम वर्कर और मा से यह पार्टी की तरफ से आग्रह किया गया कि वह अपना पूरा जोर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पाराशर पप्पू को जिताने में लगा दें जबकि इस मीटिंग में जहां वर्कर और एमएलए पहुंचे हुए थे वहीं कई खाली कुर्सियां भी देखने को मिली इस बात पर बीजेपी के द्वारा चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी पर कई सवाल खड़े किए गएलुधियाना जिले से आप पार्टी ने अशोक पराशर पप्पी को उम्मीदवार घोषित किया है।जिसके चलते मीटिंग हॉल में कई कुर्सियां खाली देखने को मिली जिसको लेकर विरोधी पार्टी बीजेपी के पंजाब महामंत्री जीवन गुप्ता की तरफ से चुटकी लेते हुए आप पार्टी पर कई सवाल खड़े कर दिए वही जीवन गुप्ता ने आम आदमी

पार्टी की तरफ से लोकसभा सीट के लुधियाना उम्मीदवार से मीडिया के जरिए यह सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ यही बता दें कि लुधियाना जिला में कितने गांव पड़ते हैं और उसके साथ-साथ उन्होंने आप पार्टी की तरफ से किया दिए गए नारा 13/0 पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस बार के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए 0/13 रहेंगे।भाई इन सवालों का जवाब देते हुए अशोक पाराशर पप्पू ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि लुधियाना के 444 गांव में भाजपा का ग्राफ इस बार जीरो रहेगा यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिए गए नाराय 13/0 में जीरो भाजपा का होगा यही नहीं उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो हम पर सवाल उठाते थे कि कांग्रेस के ही यह लोग हैं जब चाहेंगे अपने में शामिल कर लेंगे आज वह खुद दूसरों में शामिल हो गए हैं जबकि लुधियाना डिस्ट्रिक्ट में 7 सब-डिवीजन, 8 तहसील और 6 सब-तहसील आते हैं। 44 कानूनगो सर्किल, 12 ब्लॉक, 11 कस्बों और 915 गांव आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here