(खन्ना) अनाज मंडी में मंत्री आशु ने किया गेहूं खरीद का उद्घाटन

खन्ना – लुधियाना ( हंस, 12 APRIL) कई विवादों, हड़तालों और धरना-प्रदर्शनों के दौर के बाद आखिरकार एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की सरकारी खरीद सोमवार को शुरू हो गई। पंजाब के खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने खरीद का उद्धघाटन किया। इस दौरान उनके साथ विधायक गुरकीरत सिंह कोटली समेत कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर आशु ने कहा कि पंजाब में बिना किसी समस्या और रुकावट के गेहूं की खरीद होगी। आढ़तियों की समस्याओं को बैठकर सुनने के बाद हल कर दिया गया है। उनकी बकाया आढ़त की अदायगी उनके खातों में जल्द आ जाएगी। एफसीआई से संबंधित कुछ समस्याओं को भी 2-3 दिन में हल कर लिया जाएगा।

आशु ने स्वीकार किया कि बारदाने की कमी पंजाब की मंडियों में है। इसका कारण जूट की फसल खराब होना और जूट मिलों का कोविड के चलते बंद रहना है। फिर भी, इसे भी मैनेज किया जा रहा है। प्लास्टिक बैग्स का प्रबंध सरकार कर रही है। बारदाने की कमी को भी खत्म कर लिया जाएगा आशु ने कहा कि सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) उनके पास आ गई है। पेमेंट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही लिफ्टिंग और स्टोरेज की भी कोई समस्या नहीं आने देंगे। उन्होंने अपील की कि आढ़ती जरूरत के हिसाब से टोकन लें ताकि कोविड के चलते कोई समस्या नहीं आने पाए। आशु ने कहा कि रविवार तक पंजाब में 1 लाख 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की फसल की आमद हुई। इसमें से 70 हजार मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को भी किसी तरह की समस्या नहीं आने देने की हिदायत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here