(मोगा में मिग-21 क्रैश) विमान का ब्लैक बॉक्स चोरी, सरपंच ने लोगों दी जानकारी

तरन तारन (हंस) पंजाब के मोगा जिले के गांव लंगेआणा खुर्द में गुरुवार की रात वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हादसे से पहले पायलट अभिनव चौधरी विमान से कूदे लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उधर, घटनास्थल से विमान के पुर्जे और ब्लैक बॉक्स के चोरी होने की खबर है। गांव के सरपंच ने लोगों से इन पुर्जों को वापस देने की अपील भी की। अधिकारिक जानकारी के अनुसार यह मिग-21 विमान राजस्थान के सूरतगढ़ से ट्रेनिंग के लिए लुधियाना के जगरांव के पास शूटिंग रेंज पर आया था और वहां से अभ्यास के बाद विमान ने रात के समय वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी।मोगा से कुछ दूरी पर पहुंचने पर पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। उन्होंने गांव लंगेआणा खुर्द और लंगेआणा पुराना के बीच रिहायशी क्षेत्र से करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों में विमान उतारने की कोशिश की। उड़ते विमान में आग लगने के कारण पायलट अभिनव चौधरी ने अपनी जान बचाने के लिए विमान क्रैश होने से पहले जहाज से नीचे छलांग लगाई और पैराशूट खोलने की कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here