बहुत लोगो को दुसरो की जमीन दिखा कर करोडो ठगने वाला नयागांव के ठग पर पुलिस ने किया ठगी का पर्चा दर्ज 

चण्डीगढ (जे के बत्ता )  नयागांव का रहने वाला ऐक व्यक्ति लोकेश नामक जो लोगो जमीन दिलाने के नाम पर दुसरो की जमीन दिखाता है तथा उनसे करोडो रूपये ठग लेता है ।  में जमीन खरीदने के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुल्लांपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी पर पहले भी ठगी के कई मुक़दमे चल रहे है। आदित्य कांसल पुत्र राकेश गुप्ता निवासी मकान नम्बर-78 सेक्टर 15 ऐ चंडीगढ़ ने बताया कि मोहाली में जमीन खरीदना चाहता था। इसे लेकर उसकी मुलाकात लोकेश कुमार पुत्र मंगा सिंह वासी मकान नम्बर-501 ,ऐ जनता कलोनी ,नयागांव के साथ हुई। उसने गांव तीड़ा निवासी हरचरण सिंह की जमीन दिखाकर 1.30 करोड रुपये में सौदा किया। बाद में  पता चला कि लोकेश ने असली हरचरण सिंह की जगह पर किया अन्य को नकली हरचरण सिंह बना कर उसको पेश करके और हरचरण सिंह  के नकली दस्तावेज बनाकर 1.30 करोड़ रुपये की ठगी की है । पहले वह पैसे वापस देने का झांसा देता रहा लेकिन पैसे वापस नहीं किये तो उसने एसएसपी मोहाली पुलिस में शिकायत दी तथा उनके कहने पर लोकेश कुमार तथा नकली हरचरण सिंह  पर धारा 420,407,408,471 ,120 बी आईपी सी के अधीन मामला नम्बर 132 में  दर्ज किया गया । लोकेश कुमार पहले भी हरियाणा,पंजाब व हिमाचल के विभिन्न थानो के ठगी के मामलों में पुलिस को वान्टेड है । नयागांव वासी हितेन्द्र शर्मा से भी 12 लाख 20 हजार की लाखो  ठगी मार चुका है तथा दिनेश वर्मा सैक्टर-37 चण्डीगढ के साथ 10 लाख की ठगी  , मोहाली की बीबी गुरमीत कौर के साथ भी 2 करोड 50 लाख की ठगी मार चुका है ,भावना भाटिया सैक्टर-17 की से 9 लाख से अधिक की ठगी मार चुका है । आरोपी लोकेश पहले भी कई मामलों जेल जा चुका है । पहले भी कई अदालतो मे भगोडा करार  हो चुका है । महंगी गाडियो का शोकिन है ,इसका आधार कार्ड भी नकली बना है सैक्टर-22 का वहां रहता भी नही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here