भगवान श्री तिरुपति बालाजी के रथ की सजावट शुरू : परवीन कुमार एम के/अशोक गोयल

लुधियाना ( Rajan ) : श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से आयोजित श्री तिरुपति बाला जी की रथ यात्रा 17 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से आरंभ होगी । शोभा यात्रा को लेकर भक्तों,शहर की विभिन्न संस्थाओं व मंदिर कमेटियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। भगवान श्री तिरुपति बालाजी के रथ की सजावट की तैयारियां भी

नरेश देवगन और समस्त देवगन परिवार द्वारा शुरू कर दी गई है । परम सेवक संजय गुप्ता, हरीश दुआ, अश्वनी जैन बरनाला, संजय जैन बरनाला, भगवान दास गोयल ने बताया की प्रथम महाप्रसाद की बहुत ही अलौकिक सेवा गर्ग एक्रेलिक के संजीव गर्ग व राजीव गर्ग परिवार द्वारा ली गई है, इस मौके उन्होंने कहा की भगवान के भोग प्रसाद की

बहुत महिमा है, प्रसाद ग्रहण करने से जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह आरंभ हो जाता है । ऐसी सेवा पाना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। प्रमुख संरक्षक प्रवीण अग्रवाल एम.के,अध्यक्ष संजीव सचदेवा शेरू,परम सेवक डी.पी अग्रवाल,परम सेवक अशोक गोयल, चैयरमैन दर्शन लाल लड्डू,सेवक संजय जैन बरनाला ने ज्वैलर्स एसोसेशन के मनोज

ढांडा को निंमत्रण भेंट करते हुए बताया कि ज्वैलर्स एसोसेशन की तरफ से भव्य मंच लगाकर विभिन्न पकवानों का भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा व स्वर्णकार संघ अपने परिवारों सहित भगवान की महाआरती करेगा । अनिल अग्रवाल बल्ली, मधुसूदन सूद ने जानकारी देते हुए कि बताया कि ओमेक्स ग्रुप के प्रमोद जी की तरफ से रथयात्रा मार्ग पर भव्य मंच लगाकर स्वागत करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें ओमेक्स रेजीडेंसी के असंख्य परिवार भगवान का दर्शन पाकर अपना जीवन सफल करेंगे।


इस दौरान श्री सनातन धर्म सभा के सदस्यों ने वीबीएस बिल्डर के विपन सूद काका को रथ यात्रा का निमंत्रण दिया गया । विपन सूद काका ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। सेवक दानिश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,संजीव सूद,प्रिंस वालिया,बलविन्द्र अग्रवाल,शमशेर सैणी,हरीश दुआ,अजित सिंगला,विजय गोयल,अशोक गोयल,राहुल मनोचा,विवेक गोयल,नितिन गुप्ता,कुलदीप मिंटू छाबड़ा,मिंटू कालिया,राजीव शर्मा,बौनी कपूर,दर्शन सिंगला,भगवान दास गोयल,अश्वनी बांसल,दीपक गुप्ता,रमित गौतम,कर्म लूथरा,अजय गुप्ता बौवीअमित कपूर की तरफ से रथयात्रा का निमंत्रण घर-घर जाकर बांटा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here