लुधियाना में शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्टोरेंट खुले, कम संख्या में पहुंच रहे ग्राहक- भीड़ नामात्र

(लुधियाना) अगर आप शॉपिंग के मूड में है और लंबे समय से मॉल बंद होने से परेशान थे तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, शहर में शॉपिंग मॉल सोमवार को सुबह पूर्ण सावधानियों के साथ खोल दिए गए हैं। आप पहले की तरह अब शॉपिंग तो कर सकते हैं, लेकिन कोविड के चलते शॉपिंग करने के तौर तरीकों में थोड़ा बदलाव हुआ है। आपको मोबाइल में कोवा एप डाउनलोड किए बिना अब माॅल में जाने की इजाजत नहीं होगी और टोकन के जरिये आप केवल 2 घंटे ही शॉपिंग कर सकेंगे। साथ ही आपको सभी नियमों का पालन करना होगा।मॉल में अधिकतर शॉप्स तो खोल दी गई हैं। जबकि अभी ग्राहकों का इंतज़ार है। पहले दिन होने के चलते अभी दुकानदार डिस्प्ले को बेहतर करने में जुटे है। इसके साथ ही बेहद कम ग्राहक आ रहे हैं।

माॅल प्रबंधन नियमों को लेकर पूर्ण रूप से सजग हैं और किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। जिन ग्राहकों ने कोवा एप नही डाउनलोड किया है, उन्हें एंट्री नही दी जा रही है। अंदर जाने से पहले डाउनलोड करवाया जा रहा है।होटल भी खोल दिए गए हैं, लेकिन ग्राहकों की आमद नहीं हुई है। ऐसे में अधिकतर होटल ऑनलाइन से होम डिलीवरी पर फोकस कर रहे हैं, ताकि होटल के प्रोसेस को वर्किंग में लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here