कोरोना हरियाणा में 5 हजार पार हुआ / 355 नए मामले आए है , एक दिन में सबसे ज्यादा 6 की जान गई; राज्य में अब तक 45 की मौत हो चुकी है

गुड़गांव (09 JUNE)  हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना की वजह से एक दिन में सबसे ज्यादा 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। गुड़गांव में 2, फरीदाबाद में 2, सोनीपत और रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में अब कुल कोरोना से मृतकों की संख्या 45 हो गई है। जबकि 45 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 30 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेटर पर हैं। 

सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में आए
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में 355 नए संक्रमित मिले। हालांकि, राहत की बात यह है कि 107 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौटे। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव में हर रोज 150 से 200 के बीच में मिल रहे संक्रमितों से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ रही है। नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 164, फरीदाबाद में 41, सोनीपत में 38, रोहतक में 28, रेवाड़ी में 15, पलवल में 13, जींद में 12, हिसार में 9, भिवानी में 7, यमुनानगर में 5, नारनौल में 4, अंबाला, कुरुक्षेत्र व करनाल में 3-3, झज्जर, पानीपत व फतेहाबाद में 1-1 संक्रमित मिला।

यहां-यहां हो चुकी है मौत
इसके साथ ही गुड़गांव में 61, सोनीपत में 22, फरीदाबाद में 13, करनाल में 6, झज्जर, पानीपत, हिसार, कैथल व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। जबकि गुरुग्राम व फरीदाबाद में 2-2 तथा सोनीपत व रोहतक में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।  

अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी कोरोना जांच
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 153692  पर पहुंच गया है, जिसमें  143513 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4970 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.50 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 34.69 फीसदी पर अटका हुआ है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 7 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5926 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में जिलेवार ये है कोरोना की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5209 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2329, फरीदाबाद में 814, सोनीपत में 474, झज्जर में 112, रोहतक में 205, पलवल में 142, करनाल में 108, नूंह में 102, हिसार में 97, अंबाला में 98, नारनौल में 106, पानीपत में 86, भिवानी में 81, सिरसा में 57, कुरुक्षेत्र में 55, रेवाड़ी में 63, कैथल में 45, जींद में 54, फतेहाबाद में 45, चरखी-दादरी में 35, पंचकूला में 41 तथा यमुनानगर में 25 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1807 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 640, फरीदाबाद में 196, सोनीपत में 186, झज्जर में 97, नूंह में 73, पानीपत में 57, पलवल 54, अंबाला में 53, करनाल में 47, नारनौल में 64,  पंचकूला में 26, जींद में 26, कुरुक्षेत्र में 31, हिसार में 36,  सिरसा में 38, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 15, रोहतक में 82, फतेहाबाद में 15, कैथल में 18, भिवानी में 30 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here